चमकी बुखारः नीतीश कुमार के खिलाफ PIL दाखिल, 26 जून को सुनवाई

Updated : Jun 18, 2019 23:43
|
Editorji News Desk
बिहार के मुजफ्फरपुर चमकी बुखार से 130 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस पीआईएल में नीतीश के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी नामजद किया गया है। खबरों के मुताबिक सभी पर बच्चों की मौत के प्रति उदासीनता के आरोप लगाए गए हैं. मामले की सुनवाई 26 जून को होगी. बता दे कि सीएम नीतीश कुमार को मंगलवार को अस्पताल के बाहर विरोध का सामना भी करने पड़ा था।
डॉक्टरहर्षवर्धनचमकी-बुखारकोर्टबिहारसरकारबिहार के मुज्जफ्फरपुरबिहारसुनवाईयाचिकाजनहितयाचिकासीएमनीतीशकुमारअश्विनीचौबे

Recommended For You