प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड में एक जनसभा को संबोधित किया और 100 दिन में अपनी सरकार के किए कामों की जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, और कहा कि अभी तो आपने ट्रेलर देखा है पूरी फिल्म बाकी है. चिदंबरम और डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग कल तक खुद को कानून के उपर समझते थे आज जमानत की गुहार लगा रहे हैं.