अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र ने भारत में कोरोना वैक्सीन उत्पादन का प्रस्ताव रखा है. कंपनी ने इस संबंध में भारत सरकार से बातचीत भी शुरू कर दी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी ने कीमत निर्धारण और निर्यात में स्वतंत्रता के अलावा, तेजी से विनियामक मंजूरी की शर्त रखी है. आपको बता दें कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन, 90 फीसदी तक असरदार है. हालांकि इसकी कीमत सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन से ज्यादा है. गौरतलब है कि फाइज़र भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन करने वाली पहली कंपनी है, जिसने लोकल प्रोडक्शन करने की बजाय अमेरिका और यूरोप के लिए आयात करने का प्रस्ताव रखा था.