पेट्रोल 8 महीने, डीजल 3 महीने के निम्नतम स्तर पर

Updated : Nov 29, 2018 23:01
|
Editorji News Desk
तेल की कीमतों में पिछले 40 दिनों से जारी कटौती की वजह से डीजल पिछले तीन महीने के सबसे कम दर औऱ पेट्रोल आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को 33 पैसे और डीजल में 36 पैसे की कमी हुई है। अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 73.24 रु, डीजल 68.13रु., मुंबई में पेट्रोल 78.80, डीजल 71.33 रु. प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 75.24रु. और डीजल 69.98 रु. प्रति लीटर और चेन्नई में 76.01 और डीजल 71.95 रुपये प्रति लीटर है।
तेल कंपनियांडीज़लपेट्रोलमुंबर्ईदिल्ली

Recommended For You