अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है. बुधवार को क्रूड ऑयल का रेट 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा. लिहाजा, लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है. पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर. वहीं, डीजल की कीमतों में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.
आइए एक नज़र डालते हैं महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव पर...
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.94 91.42
मुंबई 108.96 99.17
कोलकाता 103.65 94.53
चेन्नई 100.49 95.93
लखनऊ 100.01 91.85
भोपाल 111.45 91.85
पटना 105.89 97.85
जयपुर 109.97 100.80
बेंगलुरु 100.01 91.85
बता दें कि देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल का भाव 100 रुपये के पार जा चुका है.