पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में तेजी जारी है. लगातार चौथे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दामों में बढ़ोतरी के चलते भारत में तेल के दाम आग लगी हुई है. इस महीने क्रूड ऑयल करीब 10 फीसदी बढ़ा है.
सितंबर के अंतिम दिनों से शुरू हुआ पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है. बीते 25 दिनों में ही पेट्रोल 7.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ. जबकि पेट्रोल के मुकाबले डीजल के भाव ज्यादा बढ़े हैं. जो बीते 28 दिनों में 9.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) में पेट्रोल सबसे ज्यादा 121.25 रुपये प्रति लीटर तो वहीं, डीजल के दाम 112.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
आइए जान लेते हैं मुख्य शहरों में तेल के नए दाम...
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 108.99 97.72
मुंबई 114.81 105.86
चेन्नई 105.74 101.92
कोलकाता 109.46 100.84
भोपाल 117.71 107.13
रांची 103.20 103.09
बेंगलुरु 112.79 103.72
पटना 112.76 104.35
लखनऊ 105.90 98.19
ये भी पढ़ें: Elon Musk की दौलत 302 अरब डॉलर के पार, मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर