देश में बढ़ते तेल के दामों में बुधवार को फिर इजाफा हुआ है. बीते लगातार दो दिन की शांति के बाद पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में बढ़ोतरी दर्ज हुई. पेट्रोल और डीजल दोनों ही 35 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए. अक्टूबर महीने के 20 दिनों में ही ईंधन 14 बार महंगा हुआ.
साल की शुरुआत में जहां पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था. वे अब 106.19 और डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. यानी महज 10 महीने के भीतर ही पेट्रोल 22 और डीजल 20 रुपए तक महंगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Petrol Pump पर भी चेक किया जाएगा Pollution Certificate, लगेगा ₹10 हजार का जुर्माना