देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है. हर दिन इनके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. रविवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया. तो वहीं, डीजल के दाम में भी 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.
एक सप्ताह में पांचवीं बार पेट्रोल के भाव बढ़े. वहीं, पिछले 10 दिनों में डीजल के दाम 8 बार बढ़े हैं. आइए एक नज़र डालते हैं प्रमुख शहरों में ताजा पेट्रोल-डीजल के दाम...
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.39 90.77
मुंबई 108.43 98.48
कोलकाता 103.07 93.87
चेन्नई 100.01 95.31
भोपाल 110.88 99.73
रांची 97.14 95.83
बेंगलुरु 105.95 96.34
पटना 105.24 97.10
बता दें कि सोमवार को तेल निर्माता देशों की बैठक होनी है. इसमें कोरोना महामारी के बाद बढ़ रही तेल की मांग को लेकर उत्पादन बढ़ाए जाने पर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महंगाई की मार जारी, अब CNG-PNG के दामों में हुआ इतना इजाफा