तेल की बढ़ती कीमतें (rising oil prices) इस त्योहारी मौसम में महंगाई की आग को और भड़का रही हैं. रविवार को भी सरकारी तेल कंपनियों (oil companies) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी कर दी. ये एक हफ्ते में पांचवीं बढ़ोतरी है. जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (price of petrol) 109.34 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि मुंबई में डीजल अब 106.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट (diesel rate) 98.07 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: Elon Musk की दौलत 302 अरब डॉलर के पार, मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर
देश में सबसे महंगा तेल राजस्थान के श्रीगंगानगर (ShriGangaNagar) में बिक रहा है. यहां पेट्रोल 121.52 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 112.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भी पेट्रोल की कीमत 121 रुपये प्रति लीटर को पार पहुंच गई है. जबकि डीजल 110 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है
वैसे आंकड़े ये बताते हैं देश में बीते 26 दिनों में पेट्रोल 8.15 रुपये तो डीजल 29 दिनों में 9.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.