एक दिन की शांति के बाद देश में फिर से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई. गुरुवार को . पेट्रोल 24 से 25 पैसे महंगा तो डीजल 30 से 32 पैसे तक महंगा हो गया. तेल कंपनियों (oil companies) का तर्क है कि कच्चा तेल (crude oil) आजकल अपने तीन साल के ऊंचे स्तर पर चल रहा है, जिसके चलते घरेलू बाजार में तेल के दाम (oil price) बढ़ रहे हैं...हालांकि यहां यह जानना भी दिलचस्प है कि पिछले दिनों जब कच्चे तेल के दाम कम हुए थे तब देश में तेल की कीमतें कम नहीं हुई थीं.
ये भी पढ़ें: Drone Taxi in India: मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, एयर टैक्सी सर्विस पर चल रहा काम
बहरहाल पिछले एक हफ्ते में पांच दिन डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, वहीं पेट्रोल दो दिन महंगा हुआ है. इस हफ्ते की बढ़ोतरी के बाद डीजल लगभग डेढ़ रुपये महंगा हो गया है वहीं, पेट्रोल 40 से 45 पैसे तक महंगा हुआ है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल फिलहाल भोपाल में बिक रहा है. जहां इसकी कीमत ₹110 से भी ज्यादा दर्ज की गई है.