आम आदमी पर महंगाई की मार (Effect of inflation) कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को तेल कंपनियों (Oil Companies) ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices) में 35 पैसे और डीजल (Diesel Prices) में 17 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. जिससे दिल्ली और कोलकाता (Delhi and Kolkata) जैसे महानगरों में भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से ऊपर पहुंच गईं. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. यहां डीजल भी 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
आम तौर पर मध्य प्रदेश (MP) और राजस्थान (Rajasthan) जैसे राज्यों की तुलना दिल्ली और बंगाल में वैट कम है लेकिन लगातार हो रही बढोतरी की वजह से यहां भी पेट्रोल ने सेंचुरी मार ली. आंकड़ों पर निगाह डालें तो बीते 37 दिनों में पेट्रोल 9.89 रुपये तो डीजल 8.74 रुपये महंगा हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल 106 रुपये तो भोपाल में 108 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अब नजर डाल लेते हैं देश के कुछ प्रमुख शहरों में तेल के भाव पर