Petrol Diesel Price: लगातार तीसरे दिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी है. तेल कंपनियों ने दोनों की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है. जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.89 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: Tesla भारत में एंट्री के लिए तैयार...! प्रधानमंत्री कार्यालय से टैक्स घटाने का निवेदन
वैसे देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar of Rajasthan) में हैं. जहां पेट्रोल ₹ 118.96 रुपये तो डीजल 109.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर और मध्यप्रदेश के बड़वानी में भी देश में सबसे महंगा तेल (most expensive oil) बिक रहा है.
कीमतों में उतार-चढ़ाव के मामले में, पिछले 28 दिनों में से 22 दिन डीजल की कीमतें बढ़ी है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में करीब 7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. इसके अलावा पेट्रोल की कीमतें (petrol prices) बीते 24 दिनों में करीब 5.70 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी हैं.