पेट्रोल की कीमतें लगातार 19 दिन से स्थिर बनी हुई है. लेकिन डीजल के दाम (Diesel Price Today) में 20 -22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 88.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये है. आइए अब जानते हैं आपके शहर में क्या है डीजल के दाम.
शहर का नाम डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 88.82
मुंबई 96.41
चेन्नै 93.46
कोलकाता 91.72
भोपाल 97.65
बेंगलुरु 94.27
पटना 94.80
लखनऊ 89.23
यह भी पढ़ें: Share Market ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Sensex पहली बार 60 हजार के पार