पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव हर दिन तेज़ रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं. इस सप्ताह लगातार चौथे दिन इनके दामों में बढ़ोतरी हुई. शनिवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. जिसकी वजह इंटरनेशनल मार्केट (international market) में क्रूड ऑयल (crude oil) के बढ़ते भाव को बताया जा रहा है. हालांकि, एक्सपर्ट्स कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका जता रहे हैं. लिहाजा, आमजन को बढ़ती कीमतों से फिलहाल निजात की उम्मीद नहीं दिख रही है.
आइए देखते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स...
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 107.24 95.97
मुंबई 113.12 104
चेन्नई 104.22 100.25
कोलकाता 107.78 99.08
भोपाल 115.90 105.27
रांची 101.56 101.27
बेंगलुरु 110.98 101.86
पटना 110.84 102.57
चंडीगढ़ 103.21 95.68