कोरोना महामारी के चलते करीब 8 महीने से बंद पेरू का सबसे चर्चित पर्यटन स्थल माचू पिचू को आखिरकार एक नवंबर से फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
सभी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन, कई शर्तों और गाइडलाइंस के साथ इसे सैलानियों के लिए दोबारा खोला गया है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, एक दिन में कोवल 673 सैलानी ही यहां घूम सकते हैं जो कि कोरोना काल के पहले से आने वाले विजिटर्स का 30 फीसदी है। बता दें कि माचू पिचू पेरू में इंका सभ्यता का प्रसिद्ध अवशेष स्थल है। यहाँ के खंडहर इंका सभ्यता की निशानी हैं. दूर-दूर से लोग इस सभ्यता के अवशेषों को देखने आते हैं.