NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ तेज हुआ छात्रों का प्रदर्शन

Updated : Aug 28, 2020 17:58
|
Editorji News Desk

देश में कोरोना संकट के बीच जेईई-नीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. छात्र संगठनों से लेकर अब विपक्षी पार्टियां भी परीक्षा के विरोध में सड़क पर उतर आई हैं. शुक्रवार को कई छात्र संगठनों ने परीक्षा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किया.

गुजरात के अहमदाबाद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए NEET और JEE परीक्षा को टालने की मांग की. हालांकि पुलिस ने इन सभी छात्रों को हिरासत में ले लिया.

ऐसा ही कुछ नजारा कर्नाटक के बेंगलूरू में देखने को मिला. यहां NSUI छात्रों ने कोरोना के दौरान नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित करने, और 6 महीने के सेमिस्टर फीस को माफ करने की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए.

वहीं कोलकाता में टीएमसी स्टूडेंट विंग के छात्रों ने सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की.

 

मोदी सरकारनारेबाजी

Recommended For You