राम मंदिर नहीं बना तो बीजेपी पर विश्वास टूटेगा: रामदेव

Updated : Nov 28, 2018 08:27
|
Editorji News Desk
भगवा संगठनों के भारी दबाव के बीच स्वामी रामदेव ने भी राम मंदिर पर बीजेपी को घेरा है। रामदेव ने कहा 'बीजेपी केंद्र और राज्य में सत्ता में है, अगर अब राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो लोग बीजेपी पर अपना विश्वास खो देंगे जोकि बीजेपी और देश के लिए हित में नहीं होगा। रामदेव के मुताबिक अब केवल अध्यादेश ही एकमात्र विकल्प है।
अध्यादेशयोगगुरुबाबारामदेवबाबारामदेवराममंदिरबीजेपी

Recommended For You