लोगों को काफी पसंद आ रही है मुंबई-गोवा क्रूज़ 'अंग्रिया'

Updated : Nov 27, 2018 18:12
|
Editorji News Desk
अक्टूबर में लॉन्च हुई मुंबई-गोवा क्रूज़ अंग्रिया लोगों को काफी पसंद आ रही है। क्रूज सर्विस को एन्जॉय करने के लिए बड़ी संख्या में लोग बुकिंग करा रहे हैं...अंग्रिया में 15 दिसंबर तक के लिए औसतन 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है.... ज्यादातर लोग क्रूज का एक्सपिरियंस लेने के लिए बुकिंग करवा रहे हैं, जो अपना ज्यादा समय खुले डेक पर बिताना पसंद कर रहे हैं और रात में अपने कमरे में शायद ही लौट रहे हैं..सिर्फ मुंबई से ही नहीं बल्कि कर्नाटक, दिल्ली समेत देश के दूसरे शहरों से भी लोग इसकी बुकिंग करवा रहे हैं...

Recommended For You