सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात बेहद खराब हैं. आजाद ने कहा कि राज्य में पूरी तरह से संवैधानिक मशीनरी फेल है, और घाटी में अभिव्यक्ति की आजादी गंभीर खतरे में है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग अपनी बात कहने से डर रहे हैं. आजाद बोले कि कश्मीर और कश्मीरियों में जितनी निराशा और तनाव है, उतनी ही जम्मू में भी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के 100-200 लोगों को छोड़कर कोई भी खुश नहीं है।