दुश्मन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूरोप के कई देशों ने एक बार फिर लॉकडाउन की लक्ष्मण रेखा का सहारा लेने का फैसला किया है. लेकिन वहां के लोगों को सरकार का ये फैसला रास नहीं आ रहा. लोग इस फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग आर्थिक संकट की चिंता को देखते हुए सड़कों पर उतर रहे हैं.
जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड और स्पेन समेत कई देशों में सख्ती बढ़ाई जा रही है. ऐसे में यहां के लोग इसे व्यक्तिगत आजादी पर हमला और षड्यंत्रकारी सिद्धांत के रूप में देख रहे हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि कोरोना वायरस का बहाना एक धोखा है.