पेगासस फोन जासूसी केस (Pegasus) में एक और बड़ा दावा किया गया है. पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) पर यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाने वाली महिला भी लिस्ट में शामिल हैं.
‘द वायर’ की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की कर्मचारी से संबंधित 3 फोन नंबर निगरानी के उद्देश्य से संभावित हैक के लिए टारगेट के रूप में चुने गए थे. इन तीन फोन नंबर्स में एक महिला कर्मचारी, उसके पति और उसके बहनोई का नंबर था.
कुल मिलाकर महिला शिकायतकर्ता और उसके परिवार के 11 फोन नंबर्स को निशाना बनाया गया था. ‘द वायर’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के तीन फोन नंबर्स पर निगरानी तब शुरू हुई जब उसने 19 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जजों को जारी एक शपथपत्र में अपने आरोपों को सार्वजनिक किया.
बता दें सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि साल 2018 में सीजेआई गोगोई द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया गया था. इस घटना के कुछ हफ़्तों बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.