Pegasus Spying मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बीजेपी ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने के लिए किया था. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) बोले कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन कमल (Operation Lotus) के माध्यम से लोकतंत्र का अपहरण और प्रजातंत्र का चीरहरण किया है और अब सरकार इसी लिए संसद में चर्चा से बचना चाहती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला के अलावा राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया मौजूद थे. इन सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि मोदी सरकार ने चुने हुए जनमत की हत्या की है और ये एक प्रकार का देशद्रोह है.