पेगासस जासूसी (Pegasus Spy Case) मामले को लेकर देश में पहले से ही सड़क से संसद तक संग्राम छिड़ा है अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है. सर्वोच्च अदालत वरिष्ठ पत्रकार एन. राम (Journalist N. Ram) की निष्पक्ष जांच कराने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है. अगस्त के पहले हफ्ते में चीफ जस्टिस (chief Justice) की अध्यक्षता वाली पीठ इस पर सुनवाई करेगी.
वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की ओर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ये मुद्दा नागरिकों की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है और सुप्रीम कोर्ट की इस पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है.
इस पर सीजेआई ने कहा कि कोर्ट अगले हफ्ते ही इस मामले की सुनवाई करेगा. जिसके बाद कपिल सिब्बल ने सुनवाई मंगलवार या बुधवार को ही करने की गुजारिश की. बता दें कि याचिका में शीर्ष अदालत के एक मौजूदा या रिटायर जज की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग की गई है. आरोप है कि सरकार ने इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल करके देश के राजनेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की जासूसी कराई है.