Supreme Court 5 अगस्त को पेगासस के जरिए हुई कथित जासूसी (Pegasus Controversy) से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इन याचिकाओं में राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की जासूसी करने के लिए सरकार की तरफ से कथित तौर पर इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल किए जाने वाली रिपोर्टों की अदालत की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में ये याचिकाएं वरिष्ठ पत्रकार एन राम, शशि कुमार और CPM नेता जॉन ब्रिटास ने दायर की हैं और बीते शुक्रवार को CJI एनवी रमना ने अगस्त के पहले हफ्ते में इन पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी.
आपको बता दें कि इस मुद्दे पर संसद में भी गतिरोध कायम है और विपक्ष लगातार सरकार को इस पर घेर रहा है. कांग्रेस साफ़ कर चुकी है कि जबतक सरकार इस विवाद पर उसके सवालों का जवाब नहीं देगी तब तक संसद की कार्यवाही प्रभावित रहेगी.