कोरोना काल में देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं बार लालकिले पर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के सदियों पुराने विषय का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान हो चुका है. देश के लोगों से जिस संयम के साथ और समझदारी के साथ व्यवहार किया है यह अभूतपूर्व है. यह आगे प्रेरणा की ताकत है.