उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आतंकवाद को एक बड़ी समस्या बताया है. शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के जन्मदिन पर उनके सम्मान में डाक टिकट जारी करने के मौके पर नायडू ने कहा कि जब तक आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता तब तक ये लोगों के समृद्ध जीवन के लिए की जाने वाली तमाम कोशिशों को नाकाम करता रहेगा. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के देशों को इसके खिलाफ एकजुट होकर ईमानदारी से प्रयास करने की जरूरत है, साथ ही उन्होंने कहा कि तरक्की के लिए शांति जरूरी है, क्योंकि इसके बगैर कोई विकास नहीं हो सकता.