पेटीएम की मूल कंपनी को 1490 करोड़ का घाटा
Updated : Oct 29, 2018 16:05
|
Editorji News Desk
पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन्स ने कहा है कि, 31 मार्च, 2018 को खत्म हुए फाइनेंसल ईयर में उसका घाटा बढ़कर, 1490 करोड़ रुपये हो गया है । उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 879 UNNASI करोड़ रुपये KA NET LOSS HUA THA...पेटीएम की ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल को भी करीब 1800 करोड़ का घाटा हुआ है। कंपनी की ओर से कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को यह जानकारी दी गई है।
Recommended For You