Paytm IPO: डिजिटल पेमेंट और वित्तीय सेवा कंपनी Paytm को अपने शेयरधारकों से 16,600 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. शेयरधारकों ने IPO के जरिए 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. वहीं शेयरों की बिक्री से कंपनी को कुल 16,600 करोड़ रुपये हासिल होंगे. कंपनी इस हफ्ते IPO के लिए दस्तावेज जमा कर सकती है.
IPO के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपए से 2.2 लाख करोड़ रुपए के बीच हो सकता है. इसके बाद Paytm देश की 10 सबसे बड़ी फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो सकती है.
बता दें कि Paytm से पहले अब तक के सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड कोल इंडिया के नाम है. उसने 2010 की अंतिम तिमाही में करीब 15,500 करोड़ रुपये जुटाए थे.