इस साल देशभक्ति की कई फिल्में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी। आईए नज़र डालते है कुछ ऐसी ही फिल्मों पर
1)साल 2008 में दिल्ली में हुए 'बाटला हाउस' एनकाउंटर पर बेस्ड फिल्म ’बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम लीड रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म इंडिपेंडेंस डे के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज़ होगी।
2)जान्हवी कपूर इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में लीड रोल में नज़र आएंगी। गुंजन कारगिल युद्ध की हीरो हैं जिन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और अब धर्मा प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में जान्हवी गुंजन की कहानी परदे पर उतारती नज़र आएंगी।
3) अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' ISRO के मंगल यान की जर्नी को दिखाएगा. फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, निथिया मेनन और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
4)सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म 'शेरशाह' में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा करगिल वॉर के हीरो थे, जिन्होंने करगिल में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोज़िट कियारा आडवाणी नज़र आएंगी।