सोमवार को एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी वर्चुअल रैली कर चुनाव का शंखनाद कर रहे थे. तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता जेडीयू दफ्तर के बाहर अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए प्रदर्शन कर रहे थे. पटना में जदयू कार्यालय के अन्दर जब सीएम नीतीश कुमार -निश्चय संवाद- कर रहे थे तो बाहर सड़कों पर बेराजगारी के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा था.
दरअसल सोमवार सुबह ही RJD नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला, सवाल उठाया कि बिहार में सबसे अधिक 46.6 फीसदी बेरोजगारी क्यों है? आखिर बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र क्यों है?
बेरोजगारी के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन में राजद कार्यकर्ता... रोजगार दो के नारे लगा रहे थे. राजद कार्यकर्ताओं ने हाथ में कटोरा भी लिया हुआ था और भीख मांगते हुए भी दिखे. इन लोगों ने बिहार के युवाओं के लिए नीतीश सरकार से रोजगार की मांग की.