केंद्रीय मंत्री और LJP के संस्थापक रहे राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का दिल्ली में 12 जनपथ (Janpath Bungalow) स्थित सरकारी बंगला अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को आवंटित कर दिया गया है. ये बंगला राम विलास पासवान को अलॉट था और उनके निधन के बाद से इसमें चिराग पासवान अपनी मां के साथ रह रहे थे. रामविलास पासवान इस बंगले में करीब तीन दशक तक रहे थे. पासवान की पहली बरसी तक चिराग इस बंगले में रहना चाहते हैं. 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पहली बरसी है. रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद 8 अक्टूबर 2020 में निधन हो गया था.
वहीं चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शरद यादव के बंगले में रहेंगे. शरद यादव 7 तुगलक रोड लुटियंस दिल्ली स्थित बंगले में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Congress से इस्तीफे के बाद तृणमूल कांग्रेस के पाले में पहुंची सुष्मिता, कोलकाता में की पार्टी ज्वाइन