यूं तो पास्ता एक इटैलियन डिश है लेकिन इस दुनिया के लगभग हर कोने में बड़े चाव से खाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक, दो, दस नहीं बल्कि कम से कम 300 तरह के पास्ता होते हैं जिन्हें अलग अलग नामों से जाना जाता है. ये पॉपुलर इटैलियन डिश बनाना आसान है या कठिन, ये पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप इसे कैसे तैयार करते हैं.
पास्ता को ट्रेडिशनल और मॉडर्न, कई अलग-अलग तरीकों से तैयार कर खाया जा सकता है. लेकिन अगर आपको इन सबमें रूचि नहीं है तो आप इसे बनाने में एक नया ट्विस्ट ऐड कर 'पास्ता चिप्स' ट्राई कर सकते हैं. जी हां, पास्ता चिप्स...
इस एक्सपेरिमेंटेड डिश की रेसिपी को @bostonfoodgram की एमिली चैन की ओर से वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर शेयर की गई है जो अब वायरल हो चुकी है. इस पास्ता चिप्स की रेसिपी के वायरल होने के बाद से कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस स्पाइसी स्नैक की रेसिपी को रिक्रिएट कर शेयर किया है.
क्रिस्पी और चटपटे पास्ता चिप्स को आप अपने पसंद के किसी भी डिप के साथ खा सकते हैं. घर पर इस पास्त चिप्स को बनाने के लिए आपको बस अपनी पसंद के किसी भी पास्ता शेप को उबालना है और थोड़ा तेल, पनीर और अपने पसंद के मसालों को उबले पास्ता में मिलाना है. अच्छी तरह से मिलाने के बाद बस इसे डीप फ्राई कर ले. आप चाहें तो एयर फ्राई करें, या फिर क्रिस्पी होने तक पास्ता को बेक कर सकते है और आपका टेस्टी और यमी पास्ता चिप्स एकदम तैयार है.