पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा ने शादी कर ली है. अब तक इंडस्ट्री के मोस्ट बैचलर सिंगर रहे परमिश ने अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल के साथ शादी रचा ली है. उन्होंने खुद शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. परमिश और गीत की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. परमिश ने अपने इंस्टाग्राम में शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘इसी पल से ही' तस्वीरों में परमिश और गीत बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं.
लुक की बात करें तो गीत लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. परमिश ने कढ़ाई वाली शेरवानी और लाल पगड़ी कैरी की है.
इससे पहले परमिश ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई, मेहंदी और कईं और सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की. फोटोज़ में दोनों की कैमस्ट्री देखते ही बनती है. आपको बता दें कि परमिश और गीत लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.