राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जड़े मजबूत करने में जुटी TMC रविवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सवर्दलीय बैठक में शामिल हुई. हालांकि सोमवार को कांग्रेस (Congress) की मीटिंग में शामिल होने से TMC ने इनकार किया है. इस बाबत पार्टी ने साफ किया कि वो मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सोमवार को बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होगी, लेकिन पीएम और राज्यसभा के सभापति की अध्यक्षता में होने वाली दोनों बैठकों में हिस्सा लेगी.
मालूम हो कि कांग्रेस ने विपक्षी दलों की ये मीटिंग 29 नवंबर को सुबह 9:30 बजे बुलाई है. 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शातकालीन सत्र की रणनीति बनाने के लिए TMC की कार्यकारिणी बैठक भी सोमवार को बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी करेंगे. ये भी माना जा रहा है कि TMC की कार्यकारिणी बैठक के चलते ही पार्टी ने कांग्रेस की बैठक से किनारा करने का का फैसला किया है.