Tokyo Paralympics Opening Ceremony: टोक्यो में पैरालंपिक गेम्स का विधिवत शुभारंभ हो गया है. मंगलवार शाम हुई ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई, जिसमें पैरा खिलाड़ियों की शक्ति को दर्शाया गया. इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया और स्टेडियम के ऊपर आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा.
सबसे पहले जापान के ध्वज को मंच पर लाया गया. इसके बाद दूसरे देशों के खिलाड़ी अपने राष्ट्रीय ध्वज को स्टेडियम लेकर पहुंचे. भारतीय दल ने 17वें नंबर पर अपना मार्च पास्ट निकाला. जेवलिन थ्रोअर टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक थे.
बता दें कि 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें भारत की तरफ से भी अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है. भारत से 9 अलग-अलग खेलों में कुल 54 खिलाड़ी पदक के लिए जोर लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स के बाद अब लीड्स फतह की तैयारी, सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका