कचड़ा साफ करने ट्रैक्टर से निकले थे पप्पू यादव, 5 हजार का चालान कटा

Updated : Oct 17, 2019 23:11
|
Editorji News Desk

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना के अलग-अलग इलाकों में जलजमाव के बाद सफाई अभियान चला रहे हैं. गुरुवार को सफाई अभियान चलाने के बाद जो कचड़ा इकट्ठा हुआ, उसे वे ट्रैक्टर पर लाद कर बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सरकारी आवास पर फेंकने जा रहे थे. पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि पप्पू यादव के पास हल्के वाहन का लाइसेंस है और उसकी की भी वैधता साल 2017 में ही खत्म हो चुकी है. ट्रैक्टर भारी वजन के वाहन की श्रेणी में आता है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने पप्पू यादव का पांच हजार रुपये का चालान काट दिया. दरअसल पप्पू यादव का कहना था कि अगर सफाई नहीं हुई तो नगर विकास मंत्री और अन्य मंत्रियों के आवास पर यह कचरा फेंका जाएगा. वैसे पप्पू यादव का कहना है कि जबतक पटना का कचड़ा साफ नहीं हो जाता वो ट्रैक्टर लेकर शहर में घूमते रहेंगे.

बिहारलाइसेंसपप्पू यादवपटनाट्रैफिक पुलिसट्रैक्टर

Recommended For You