इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने कहा कि मैं सिचुएशन के मुताबिक खेलता हूं और हर बॉल को देखने के बाद काम करता हूं, मेरे गेम की यही यूएसपी है. पंत बोले कि मैं क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम को जिताना चाहता हूं. पंत ने कहा कि जब मैं क्रीज पर था तब मेरे दिमाग में बहुत कुछ नहीं चल रहा था बल्कि टीम प्लान का ही ख्याल था. एंडरसन को लगाए रिवर्स स्वीप पर पंत ने कहा कि ऐसे रचनात्मक शॉट्स खेलने के लिए आपको पहले ही इस शॉट को बनाना होता है.