देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लगभग अपने खात्मे की तरफ बढ़ रहा है. गुरूवार को यहां पिछले 8 महीनों में वायरस की वजह से हुईं मौतों का सबसे कम आंकड़ा दर्ज किया गया. राजधानी में पिछले 24 घंटे में महज 4 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान दिल्ली में कोरोना के 340 नए केस आए, तो वहीं 390 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना से संक्रमित केसों की संख्या 6,31,589 पहुंच गई है. जबकि कुल 2,937 एक्टिव केस है.