पंड्या और केएल राहुल ने 'बिना शर्त' मांगी माफी, बोर्ड बुलाएगी SGM

Updated : Jan 14, 2019 22:43
|
Editorji News Desk
टेलिविजन कार्यक्रम में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में निलंबित क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने बोर्ड के शोकॉज़ नोटिस पर सोमवार को 'बिना शर्त' माफी मांग ली है। इस बीच प्रशासकों की समिति (CoA) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि BCCI को दोनों खिलाड़ियों के करियर को खतरे में डालने की बजाय उनमें सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन BCCI ने मामले की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त करने के लिए SGM बुलाने की मांग की है। सीओए अधिकारी डायना इडुल्जी ने ईमेल में कहा है कि लीगल टीम की सलाह पर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से लोकपाल की नियुक्ति की मांग की गई है।
केएलराहुलविनोद रायबीसीसीआईहार्दिकपांड्याकॉफी विद करण

Recommended For You