जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को उसके पाकिस्तानी आका ने विदेश मंत्रालय में 'संपर्क' स्थापित करने का काम सौंपा था. पाकिस्तानी हैंडलर उससे जासूसी कराना चाहते थे. ये खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में किया है. एजेंसी ने बताया कि देविंदर सिंह पाकिस्तानी हैंडलर्स से लंबे वक्त से संपर्क में था, और जम्मू कश्मीर पुलिस की 'एंटी हाइजैकिंग यूनिट' में तैनात था. इतना ही नहीं उसने पाकिस्तानी हैंडलर्स के नंबर पाक भाई के नाम से सेव कर रखा था. एजेंसी ने बताया कि देविंदर को कई काम मिले थे. वह सेनाओं की तैनाती और घाटी में वीआईपी लोगों के मूवमेंट की सूचना भी देता था. आरोपपत्र में ये भी कहा गया है कि देविंदर को आतंकियों की मदद से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का काम भी सौंपा गया था. वह पाकिस्तानी हैंडलर्स को हर वह मदद दे रहा था, ताकि भारत में हिज्बुल मुजाहिदीन की आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन मिले.