नए साल में ऐतिहासिक हिंदू मंदिर 'पंज तीरथ' को खोलेगा पाकिस्तान

Updated : Dec 27, 2019 15:19
|
Editorji News Desk

अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता के लिए बदनाम पाकिस्तान अपनी इमेज सुधारने में लगा है. करतारपुर कॉरिडोर के बाद अब पाकिस्तान नए साल में एक और बड़े मंदिर को खोलने की तैयारी में है. इमरान सरकार नए साल में पेशावर स्थित पंज तीरथ मंदिर के दरवाजे खोलने जा रही है. इस मंदिर के पट भारत-पाक विभाजन के बाद से ही बंद थे. मान्यता है कि पंज तीरथ में महाभारत काल में पांडवों ने निवास किया था. यहां पांच तलाब भी हैं. पाकिस्तान के इवाक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के चेयरमैन आमिर अहमद ने कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार तेजी से किया जा रहा है

Recommended For You