पाक की खुली पोल, सेना ने जारी किया BAT के आतंकियों को मारने का वीडियो

Updated : Sep 09, 2019 18:00
|
Editorji News Desk

भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसके जरिये पाकिस्तानी BAT के पांच आतंकवादियों को मार गिराए जाने का दावा किया गया है. इस वीडियो में इन आतंकियों की लाशें और उनके हथियार भी नजर आ रहे हैं. सेना के मुताबिक पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम से उसका ये संघर्ष, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में अगस्त महीने के पहले हफ्ते में हुआ था. आपको बता दें कि पाकिस्तान अपनी बॉर्डर एक्शन टीम के जरिए भारत में घुसपैठ करवाता है, इसमें आतंकियों के साथ साथ पाकिस्तानी सेना के रेगुलर जवान भी शामिल होते हैं. 

आतंकवादघुसपैठजम्मूकश्मीरआतंकवादीभारतीय सेना

Recommended For You