पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अब एक टिकटॉक स्टार के साथ वायरल हुई बातचीत में फंस गए हैं. पाकिस्तान के अखबार द ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हरिम शाह ने गुरुवार को टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रेलमंत्री शेख रशीद के साथ बातचीत करती नजर आ रही थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि रशीद उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजते थे. हालांकि, कुछ देर बाद हरिम शाह ने ये वीडियो डिलीट कर दिया. वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब रेलमंत्री शेख रशीद और हरिम शाह सूर्खियों में आए हों. इससे पहले इस साल इन दोनों की एक सेल्फी भी वायरल हुई थी.