सोमवार को पाकिस्तान की राजनीति में एक बड़ी हलचल देखने को मिली.सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है . शहबाज़ की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई. शहबाज शरीफ पर पिछले दिनों ही 42 मिलियन डॉलर की रकम के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने लाहौर की अदालत में जमानत की याचिका लगाई थी. लेकिन सोमवार को अदालत ने याचिका स्वीकार नहीं की. इसी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.