पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. पाकिस्तान की नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने प्राकृतिक गैस आयात के मामले में अब्बासी के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और आठ अन्य के नाम भी दर्ज किए गए हैं. इनमें पाकिस्तान स्टेट ऑयल के पूर्व प्रबंध निदेशक भी शामिल हैं. अब्बासी पर प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल का ठेका 15 सालों के लिये अपनी पसंद की कंपनी को देने का आरोप है.