कश्मीर मुद्दे पर पाक की फिर हुई फजीहत, UNSC ने बताया द्विपक्षीय मुद्दा

Updated : Aug 06, 2020 08:56
|
Editorji News Desk

कश्मीर के मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में हुई अनौपचारिक बैठक में पाकिस्तान की एक बार फिर से फजीहत हुई है. परिषद में शामिल सभी देशों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताया, साथ ही परिषद ने कहा कि यह मुद्दा ऐसा नहीं है जिस पर समय और ध्यान दिया जाए. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने दी. उन्होंने कहा कि परिषद की बैठक में लगभग सभी देश इस बात पर सहमत दिखे कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है. दूसरी तरफ भारत ने बुधवार को पाकिस्तान की कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मंच पर ले जाने की नापाक हरकत को लेकर एक बार फिर लताड़ लगाई, और आतंकवाद के मसले पर उसकी जमकर आलोचना की है. 

 

पाकिस्तानभारतजम्मू-कश्मीरकश्मीर

Recommended For You