जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद की एक बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है...जिसमें एक 3 साल का मासूम गोलियों से छलनी और खून से लथपथ अपने दादा के सीने पर बैठा है...मासूम को ऐसा लग रहा है कि जैसे बाबा अभी उसे अपने गोद में उठा लेंगे...क्योंकि कुछ देर पहले ही तो वो अपने बाबा की ऊंगली थामे हुआ था. ...दरअसल जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुधवार को CRPF के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया...जिसमें सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए जबकि गोली लगने से इस मासूम के दादा की भी मौत हो गई. हालांकि इसी गोलीबारी के बीच झाड़ियों में बैठे CRPF के एक जवान ने बच्चे को इशारे से अपने पास बुलाया और फिर गोद में उठाकर सुरक्षित उसके मां के पास पहुंचाया. बच्चे को गोद में लिए जवान और दोनों के बातचीत की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.