अमेरिकी मैगजीन न्यूयॉर्कर से प्रियंका चोपड़ा को पहचानने में भारी भूल हो गई. दरअसल, हुआ ये कि उसने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और उसमें प्रियंका चोपड़ा की जगह मॉडल पद्मालक्ष्मी को टैग कर दिया. मैगजीन की इस चूक का पद्मालक्ष्मी को जब पता चला तो उन्होंने तंज कसने में देर नहीं की. और, रिप्लाई किया- आपके इस शानदार काम के लिए धन्यवाद एनवाई डेलीन्यूज़. मुझे पता है हम एक समान ही दिखते हैं पर...