पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जारी तनातनी एक बार फिर खुलकर सामने आई है. ममता को निशाने पर लेते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि हर मौके पर ममता बनर्जी उनका अपमान कर रहीं हैं और उन्हें सरकारी फैसलों से अवगत नहीं कराया जा रहा है. राज्यपाल धनखड़ के मुताबिक 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर उन्हें संबोधन के लिए पांचवें नंबर पर बुलाया गया जो पूरी तरह से प्रोटोकॉल का उल्लंघन था. धनखड़ ने ममता को सलाह दी कि उन्हें आत्ममंथन कर आगे का रास्ता तलाशना चाहिए.