प. बंगाल के राज्यपाल का आरोप, हर कदम पर अपमानित कर रहीं हैं ममता

Updated : Nov 30, 2019 09:56
|
Editorji News Desk

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जारी तनातनी एक बार फिर खुलकर सामने आई है. ममता को निशाने पर लेते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि हर मौके पर ममता बनर्जी उनका अपमान कर रहीं हैं और उन्हें सरकारी फैसलों से अवगत नहीं कराया जा रहा है. राज्यपाल धनखड़ के मुताबिक 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर उन्हें संबोधन के लिए पांचवें नंबर पर बुलाया गया जो पूरी तरह से प्रोटोकॉल का उल्लंघन था. धनखड़ ने ममता को सलाह दी कि उन्हें आत्ममंथन कर आगे का रास्ता तलाशना चाहिए.

Recommended For You