राज्यसभा में ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Shortage) से एक भी मौत ना होने को लेकर दिए गए बयान पर मचे बवाल के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. अब केंद्र ने इस बाबत राज्यों से डेटा की मांग की है और वो भी मॉनसून सत्र (Monsoon Session) खत्म होने से पहले.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से होनेवाली मौतों का पूरा आंकड़ा दे. साथ ही कहा गया है में पेश किया जाए.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार बढ़ते ही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मच गया. हर दिन लोग अपनों को बचाने के लिए ऑक्सीजन की तलाश में दौड़ते-भागते दिखे तो कईयों की सांसे थम गईं. लेकिन बीते दिनो स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यसभा में एक लिखित बयान में कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से देश में किसी की मौत नहीं हुई.